आंसुओं के बीच निकली अग्रवाल बंधुओं की शवयात्रा
1 min read
धनबाद।
आंसुओं के बीच निकली अग्रवाल बंधुओं की शवयात्रा
धनबाद। कल रांची में हुई हत्या के बाद आज धनबाद के दोनों व्यापारी भाई महेंद्र अग्रवाल व हेमंत अग्रवाल का शव उनके पैतृक आवास बैंकमोड़ के धोवाटांड़ लाया गया। इस दौरान लोगों की चीख-पुकार से पूरे इलाके का माहौल गमगीन हो गया। आंसुओं के बीच दोनों भाइयों की शवयात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार व्यापारी बंधु महेंद्र व हेमंत अग्रवाल का जन्म झरिया के पोद्धारपाड़ा मोहल्ले में हुआ था।
पिता ओमप्रकाश अग्रवाल राज्यसभा सांसद परमेश्वर अग्रवाल के धैया स्थित कार्यालय में लेखापाल का काम करते थे। ओमप्रकाश अग्रवाल के तीन पुत्र थे। बड़े शेखर अग्रवाल, मंझले हेमंत अग्रवाल और छोटे महेंद्र अग्रवाल। हेमंत और महेंद्र अग्रवाल ने झरिया के मारवाड़ी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी।
ओमप्रकाश अग्रवाल के पिता जगदीश जसरापुरिया झरिया के चर्चित हास्य कवि थे। जगदीश जसरापुरिया का चार वर्ष पूर्व ही निधन हुआ है।