असामाजिक तत्व लोगों का आंतक फ्लैट मे पार्किंग मे खड़े 12 बाइक और स्कूटीयो मे आग लगा दी…
1 min read
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र मे असामाजिक तत्व लोगों का आंतक देखा जा रहा है. जहां देर रात केएफटू फ्लैट मे पार्किंग मे खड़े 12 बाइक और स्कूटीयो मे आग लगा दि गई. जिसके बाद देखेत ही देखते पूरे पार्किंग मे खड़े दर्जनों वाहन जल कर राख हो गई. वहीं उपर रह रहें फ्लैट मे आग के लपट बड़ने लगी. जिसके बाद सूचना मिलते ही तीन दमकल कि गाड़िया मौके पर पहुंची. और कड़ी मशक्कत के बाद आग पार काबू पाया गया. आग लगने से पूरे फ्लैट में रह रहे लोगो मे सनसनी फैल गई.
यह भी पढ़े…
हालाकि इसकी जानकारी पुलिस को जैसे ही मिली. पुलिस मौके पर पहुंच मामले कि जांच मे जुट गई है. बता दे कि इस आग मे लाखों रुपये कि वाहन जल कर पूरी तरह राख हो गए है. वही यहा रह रहे लोगो का कहना है कि आस पास कुछ असामाजित तत्व के युवा नशा करते है. और इसकी शिकायत पुलिस को करने पर वाहनो मे आग लगा दिया जाता है. इस तरह से तीन बार यह घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ महिने पहले भी 18 बाइकों को आग लगा दिया गया था. इस तरह कि घटना से स्थानीय लोग काफी डरे हुए है. हालाकि पुलिस मामले कि जांच कर रही है ।