असहाय परिवारों को रासन पहुँचाना हमारा कार्य ! प्रिन्स गुप्ता
1 min read
असहाय परिवारों को रासन पहुँचाना हमारा कार्य ! प्रिन्स गुप्ता
रिपोर्ट,रवि गुप्ता।
NEWSTODAY:लातेहार/बरवाडीह:-झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेशवर उरांव एव विधायक रामचन्द्र सिंह द्वारा मनोनीत कोविड 19 प्रभारी बरवाडीह नियंत्रण कक्ष सदस्य मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिन्स राज गुप्ता ने कोरोना महामारी (कोविड 19) से बचाव एवं जनता को होने वाले परेशानीयों का जायजा लेने बेतला पंचायत पहुच असहाय परिवार जिसे 1 साल से रासन नही मिला है पूछा तो बताया कि राशन कार्ड कट गया है जिनका नाम जयश्री सिंह ,रुधा देवी ,अनिल सिंह ,सुनील सिंह ,सुनीता मसोमात (विकलांग) ,किरण कुमारी दीपक कुमारविनोद सिंह समेत 12 परिवार कोलपुरवा के है वही बेतला पंचायत के पोखरी खुर्द में जमुना राम ,गरीबा राम ,छाडे राम महादेव राम ,सुनील राम विदेसी राम, मंगरु राम ,रूपकालिया मसोमात समेत 25 लोग को रासन नही मिल रहा है वही सरईडीह से सुरेश प्रसाद ,रविशंकर प्रसाद ,राखी कुमारी ,दीक्षा कुमारी ,खुश्बू कुमारी ,शशि सखर कुमार को रासन नही मिल रहा है इससे वहाँ के लोग भहुत बेबस लाचार है जिसमे उपस्थित बेतला पंचायत समिति आफ़ताब आलम ,हलीम अंसारी जिलां समन्वयक रिक्की गुप्ता उर्फ हिमांशु ,अमन गुप्ता मिडिया प्रभारी उपस्थित थे ।।