अष्टमी मे माँ दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ा भीड़
1 min read
(बोकारो)
अष्टमी मे माँ दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ा भीड़।
चंदनकियारी -आज महा अष्टमी के दिन चंदनकीयारी बाजार के दुर्गा मंदिर में काफी भीड़ लगा हुआ है वहीं प्रखंड के सभी मंदिर एवं पंडालों में काफी भीड़ देखने को मिला। मानपुर ग्राम के दुर्गा मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है आज अष्टमी के दिन यहां पर तालाब से मंदिर तक लगभग आधा किलोमीटर सैकड़ों भक्त दंडवत जमीन में प्रणाम करते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं पहुंचकर मां से मनचाहा वरदान पूर्ण होने का धन्यवाद करते हैं। इसके बाद पर्व कर रही पार्वती अपने-अपने में शीतल( प्रसाद)लेकर मां दुर्गा का पूजा करने के लिए पूछ रही है। वही चंदनकियारी बाजार के काफी भीड़ श्रद्धालुओं का रहा यह मंदिर डेढ़ सौ साल से भी ज्यादा पुराना है यहां का परंपरा मंदिर के अंदर एक ही लकड़ी में मां दुर्गा का प्रतिमा रहता हैं। चंदनकियारी प्रखण्ड मैं होने के कारण काफी भीड़ लगता है एवं श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां पर जो मन्नत मांगा जाता है मां दुर्गा उसका मनत जरूर पूरा करती है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM