अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
(धनबाद)
अवैध लॉटरी टिकट विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..
धनबाद-निरसा: शुक्रवार को दोपहर करीब 12:00 बजे एसडीपीओ विजय कु कुशवाहा के नेतृत्व में निरसा चौक पर अवैध लॉटरी टिकट बेंच रहे दो विक्रेताओं को पकड़ा उनकी गाड़ी रुकते ही सभी लॉटरी विक्रेता भाग खड़े हुए दो लॉटरी विक्रेता नंद किशोर साव और बच्चु दे को पुलिस ने हिरासत में लेकर निरसा थाना ले आए. ज्ञात हो कि इसके पहले भी कई बार निरसा चौक पर बिक रहे अवैध लॉटरी विक्रेता को पुलिस पकड़ कर जेल भेज चुकी हैनंदकिशोर साव भी इसके पूर्व दो बार जेल जा चुका है बंगाल सीमा से सटे होने के कारण यह लोग बंगाल से लॉटरी ले आकर प्रतिदिन बेचते हैं. झारखंड सरकार ने लॉटरी पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है इसके बावजूद भी मेन चौक पर लॉटरी बिकना कहीं ना कहीं प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है. प्रतिदिन करीब 10 लाख रुपया का लॉटरी निरसा में बिकता है गरीब गुरवे मजदूरों एवं बुद्धिजीवी अधिक पैसे कमाने के चक्कर में लोग में फंसकर लॉटरी खरीदते हैं और उनकी दिनभर की गाढ़ी कमाई एक झटके में चली जाती है करीबन तीन से चार होलसेल लॉटरी विक्रेता है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM