अवैध रूप से संचालित दो आरा मीलों को वन विभाग ने किया ध्वस्त
1 min read
न्यूज टुडे
गिरिडीह।
अवैध रूप से संचालित दो आरा मीलों को वन विभाग ने किया ध्वस्त
भारी मात्रा में अवैध लकड़ी किया जब्त
वन विभाग द्वारा सोमवार को जिले के बिरनी प्रखंड के सलेयडीह में संचालित दो अवैध आरा मीलों पर छापामारी कर जंहा उन मीलों से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी जब्त किया वंही उन दोनों मीलों को भी ध्वस्त कर दिया। इस छापामारी दल का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी सोवेंद्र कुमार एवं वनपाल शिवशंकर सिंह कर रहे थे ।
मौके पर वनरक्षी अक्षय कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सिंह, संदीप कुमार साहू, आलोक मोहन पांडेय, अनंत कुमार रॉय, परेश कुमार, संदीप कुमार मिश्रा, रमेश कुमार टुड्डू, अन्थोनी हेम्ब्रम, नीलेश कुमार सिंह, संजय कांत यादव, दीपक कुमार, उमेश कुमार, हरि शंकर वर्मा, प्रणव पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे और छपामारी दल को अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे थे।
वन क्षेत्र पदाधिकारी सोवेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी कुमार आशीष के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि विभाग अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त अभियान चला रखा है ताकि वनों और वन सम्पत्तियों की वन माफियाओं से रक्षा की जा सके। बताया कि इस प्रकार के अवैध कारोबारियों के खिलाफ विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
विदित हो बिरनी थाना क्षेत्र के सलेडीह गांव में अवैध रूप से संचालित दो आरा मीलों में छपामारी की गयी इस छापामारी और दोनों अवैध आरा मीलों को उखाडे जाने से लकड़ी माफियाओं में हड़कम्प मच गया ।
टुडे झारखंड रखे आपके आसपास के खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/