अवैध बालू व पत्थर परिवहन के विरुद्ध टास्क टीम का छापा
1 min read
अवैध बालू व पत्थर परिवहन के विरुद्ध टास्क टीम का छापा…..
NEWSTODAYJ:लातेहार/बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखण्ड में बालू व पत्थर की हो रहे अवैध कारोबार को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार डीएमओ आनंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने की बड़ी कार्रवाई साथ ही दो ट्रैक्टर बालू एवं एक ट्रैक्टर पत्थर परिवहन करते जब्त किया।जिसे लेकर क्षेत्र में अवैध बालू व पत्थर कारोबारियों के बीच मचा हड़कंप।बताते चले कि कई दिनों से क्षेत्र में लगातार बालू व पत्थर माफियों द्वारा अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा था।जिसे लेकर जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में सघन छापामारी चलाया गया इस कारवाई में दो ट्रक्टर बालू एक उदय प्रसाद,और एक उमेश प्रसाद तथा एक ट्रैक्टर किशोर कुमार सिंह का पकड़ा गया
यह भी पढ़े।
ग्रामीणों ने सेदुप के जंगल से भारी मात्रा में अवैध बांस बरामद किया,वन विभाग किया सुपुर्द
जिसे थाने ले आई है इस दौरान डीएमओ आनंद कुमार के कहा कि पूरे लातेहार जिले मे हो रहे अवैध खनन एवं बालू उठाव के लेकर जिला प्रशासन सख्त है।अवैध कारोबारियों द्वारा इस तरह के अवैध परिवहन के कारण सरकार को भारी राजस्व की हानि होती है ।प्रशासन इस दिशा में तथा अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने के कड़े कदम उठाती रहेगी।इस छापामारी के दौरान डीएसपी अमरनाथ, बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।