अवैध बालू उठाव करने वालों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई, पुलिसिया कार्रवाई पर भी संदेह…
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में माफियाओं द्वारा लगातार अवैध बालू उठाव कर बेचा जा रहा है। ऐसे में थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल के नेतृत्व में बलियापुर पुलिस ने बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बलियापुर प्रखंड अंतर्गत घड़बड़ पंचायत के कालाझोर नदी घाट से 7 ट्रैक्टर जब्त कर थाने लाई।क्षेत्र में बालू तस्कर इस कदर हावी है कि सामान्य दिनों में ही नहीं बल्कि कोविड-19 के कारण किए गए लॉकडाउन के दौरान भी बालू तस्करी से बाज नहीं आए और लगातार अपने अवैध धंधे को अंजाम देते रहे है। वही मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार हो रही बारिश से अवैध बालू तस्कर बालू उठाव कर स्टोर करने में लगे हुए हैं ताकि बरसात के मौसम में अच्छी आमदनी हो सके।
यह भी पढ़े…
बालू तस्करों द्वारा आसानी से बालू उठाव कर बलियापुर एवं सिन्दरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बेचा जाता है बालू उठाव के दौरान उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना पड़ता है जिसके कारण उन लोगों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इस कारण पैसे उगाही का आसान जरिया बना हुआ है बालू तस्करी।वहीं इस कारोबार से जहां बालू तस्करों को लाखों का फायदा हो रहा है तो राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान। इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिससे कि इस तरह के अवैध धंधों पर लगाम लगाया जा सके इस दौरान जब जप्त ट्रैक्टरों को जब लाया जा रहा था तो अवैध कोयला तस्कर साइकिल के द्वारा कोयला तस्करी करते हुए मिले जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोयला एवं साइकिल को जप्त कर दिया इस दौरान भी कोयला तस्कर भागने में सफल रहे जरूरी है।
यह भी पढ़े…
मारवाड़ी युवा मंच ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया…
कि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जाए। हालांकि इस बाबत जब बलियापुर थाना प्रभारी गोपाल चन्द्र घोषाल से जानकारी ली गई तो कैमरे की नजर में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया मौखिक तौर पर उन्होंने कहा कि कुल 7 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है जिसमें दो ट्रैक्टर को ऑन लोड करके छोड़ दिया गया क्योंकि वह कीचड़ में फंसा हुआ था बालू लदे हुए तीन ट्रैक्टर पकड़े गए हैं जबकि दो ट्रैक्टर खाली अवस्था में मिला हालांकि मामले में ड्राइवर व खलासी फरार बताए जा रहे हैं मामले की गंभीरता को देखा जाए तो बलियापुर थाना प्रभारी के कार्रवाई पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं जब छापामारी हो रही है इस दौरान सात ट्रैक्टर को जप्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
जबकि इतने सारे शस्त्र बलों को लेकर जाया गया था फिर ट्रैक्टर के ड्राइवर एवं खलासी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई यह समझ से परे हैं मामले में भारतीय जनता पार्टी के रमेश गोप की भी ट्रैक्टर को जप्त किया गया इस बाबत जानकारी देते हुए रमेश गोप ने कहा कि मैं वहां बिचाली लेने के लिए ट्रैक्टर को भेजा था लेकिन मेरी भी गाड़ी को जप्त कर लिया गया जबकि पुलिस वाहन चालक सुरेन्द्र मेहता के कहने पर दो ट्रैक्टरों को वहां छोड़ दिया गया ऐसे में बलियापुर पुलिस छापेमारी के दौरान निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है जो न्याय उचित नहीं है