अवैध पत्थर खनिज की चोरी, भंडारण और बिक्री किए जाने को लेकर छापामारी, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
गुमला।
अवैध पत्थर खनिज की चोरी, भंडारण और बिक्री किए जाने को लेकर छापामारी, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
गुमला। गुमला के बसिया थानांतर्गत अवैध पत्थर खनिज की चोरी, भंडारण और बिक्री किए जाने के आरोप में राकेश कुमार पे0 भोला साहू, ग्राम+पोस्ट- बसिया एवं मेसर्स सार्थक स्टोन, प्रो0 कमलकांत ओहदार, पे0 मोहर साहू, ग्राम+पोस्ट- बसिया, जिला गुमला और कामडारा थानान्तर्गत धीरज साहू, पे0 देवेंद्र साहू, ग्राम+पोस्ट- तोरपा, जिला खूंटी के विरुद्ध आई0पी0सी0 एवं खनिज अधिनियम की धाराओं में कांड दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि इस संदर्भ में जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय एवं खान निरीक्षक द्वारा उक्त दोनों स्थलों पर औचक छापामारी और निरीक्षण किया गया था और उसके बाद कांड दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन समर्पित किया गया।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन और भंडारण के विरुद्ध आगे भी प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।