अवैध गुटका तथा पान मसालों को लेकर चलाया गया छापेमारी अभियान…
1 min read
NEWSTODAYJ बोकारो : चास अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर चास नगर निगम अंतर्गत कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित गुटखा तथा पान मसाला को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चास ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रतिबंधित गुट कत्थक पान मसाला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़े…
कड़कनाथ मुर्गी के अंडे हृदय व डायबिटीज रोगियों रामबाण कड़कनाथ मुर्गा – जिला पशुपालन पदाधिकारी…
ताकि इन तत्वों का सेवन करने मात्र से वायरस के संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं अतः समय रहते संक्रमण को कम करने हेतु पान मसाला तथा गुटका के खिलाफ पूरे चास अनुमंडल में छापेमारी अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है।छापेमारी अभियान के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के रूप में प्रवीण रोहित कुजुर तथा जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अपूर्व मिंज ने चास बाजार स्थित कई पांच दुकानों पर छापामारी किया तथा गुटखा व पान मसाला को जप्त किया। छापेमारी के क्रम में पदाधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मास्क पहने दुकान पर कोई व्यक्ति खड़ा ना रहे तथा दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए ग्राहकों को सामान दें।
यह भी पढ़े…
धनबाद सहित झारखंड के कई आईएस अधिकारियों का तबादला पढ़े इस रिपोर्ट में किसे कहा भेजा गया…