अवैध कोयला लोड हो रहे दो ट्रक को झरिया पुलिस ने छापामारी कर शिमलाबहाल गोपालीचक से किया जब्त
1 min read
अवैध कोयला लोड हो रहे दो ट्रक को झरिया पुलिस ने छापामारी कर शिमलाबहाल गोपालीचक से किया जब्त
NEWS TODAY धनबाद :: वरीय पुलिस के गुप्त सुचना पर झरिया पुलिस ने शिमलाबहाल गोपालीचक जंगल के समीप छापामारी कर अवैध कोयला लोड हो रहे दो ट्रक को जप्त कियाlसाथ ही कोयला लोड कर रहे कोयला चोरों को झरिया पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर दो चोर को भी गिरफ्तार किया गयाl
इस संदर्भ मे मिडिया के द्वारा पुछे जाने पर झरिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन पांडेय ने बताया की वरीय अधिकारी के गुप्त सुचना पर छापेमारी कर कोयला लोड ट्रक समेत दो कोयला चोरों को गिरफ्तार किया गया,साथ ही किसके द्वारा कोयला की तस्करी की जा रही थी इसकी जांच कर आगे की कारवाई की जायेगी।