
NEWSTODAYJ धनबाद : बाघमारा कोयलांचल में कोयले का काला कारोबार दिन प्रति दिन भल फूल रहा है।आये दिन पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने का काम करती रही है।कतरास थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार लंबे समय से चल रहा था।जिसका भंडाफोड़ कतरास थाना के नए थाना प्रभारी रासबिहारी राम ने गुरुवार देर रात को किया है।कतरास थाना प्रभारी रासबिहारी राम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के छाताबाद में अवैध कोयला कारोबार चल रहा है।
यह भी पढ़े…
मनरेगा के कनीय अभियंता को एसीबी की टीम ने 30 हजार घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार…
जिसके बाद कतरास थाना प्रभारी ने सूचना मिलने के बाद छाताबाद में छापेमारी किया। कतरास पुलिस ने छाताबाद में छापामारी अभियान चलाकर कोयला लोड करते हुए पिकप वाहन संख्या jh10 बीएल 9625 को पकडा। पुलिस देखकर अवैध धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस दौरान पिकप वाहन के चालक मोहम्मद वसीम तथा खलासी गणेश भुइयां को पकड़ने में पुलिस सफलता हासिल किया है। पुलिस अवैध कारोबारियों का नाम पता करने में जुटी है मामले में पुलिस कांड अंकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।