अविश्वास प्रस्ताव स्थगित इसी के साथ जिला परिषद में हाई वोल्टेज ड्रामा का हुआ अंत
1 min read
(धनबाद)
अविश्वास प्रस्ताव स्थगित इसी के साथ जिला परिषद में हाई वोल्टेज ड्रामा का हुआ अंत….!
धनबाद न्यूज़ डेस्क !
धनबाद:- धनबाद जिला परिषद में रोबिन गोराई के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज औंधे मुंह गिर गया. आज अविश्वास प्रस्ताव में आज वोटिंग होने वाली थी लेकिन सदस्यों के नहीं पहुंचने के कारण आज अविश्वास प्रस्ताव के प्रस्तावक दुर्गा दास ने डीसी को पत्र लिख किसी सांसद और विधायक के नहीं पहुंचने के कारण अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित करने की मांग की. यह अविश्वास प्रस्ताव आज स्थगित हो गया……!जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई का दावा था कि जिला परिषद के 25 से भी अधिक सदस्य उनके साथ हैं. सदन का बहुमत उनके साथ है,उनके समर्थक चट्टान की तरह उनके साथ हैं। विरोधी मुंह की खाएंगे,अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आवश्यक सदस्य ही नहीं जुट पाएंगे। जिला परिषद सदस्य एवं अविश्वास प्रस्ताव के मुख्य प्रस्तावक
दुर्गा दास का कहना था कि बैठक के लिए 37 सदस्यों का समर्थन है। सभी सदस्य एक जुट हैं। उनका दावा है कि जिप अध्यक्ष रोबिन गोराई का अपदस्थ होना तय है। 3 विधायक, 25 जिप सदस्य, एवं 8 प्रखंड प्रमुखों का समर्थन है…..!
लेकिन ऐसा कुछ आज देखने को नहीं मिला और अविश्वास प्रस्ताव में जिला परिषद सदस्य आज वोटिंग के लिए नहीं आए और अब यह कहा जाए कि रोबिन गोराई अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. और आज जिला परिषद में कुछ दिनों से चले आ रहे हैं हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत हो गया तो यह गलत बात नहीं होगी……!
आपको बता दें कि इस वोटिंग में शामिल होने के लिए जेल में बंद झरिया से भाजपा विधायक भी आज कोर्ट के आदेश के बाद वोट देने के लिए आए थे लेकिन वह वोट दिए बगैर है फिर जेल में चले गए…..!