अल इस्लाह स्कूल को बनाएंगे स्मार्ट बोर्ड विधायक राज सिन्हा
1 min read
न्यूज टुडे
अल इस्लाह स्कूल का 50 वॉ वार्षिक समारोह
वासेपुर अल इस्लाह स्कूल का 50 वॉ वार्षिक समारोह एवं फेयरवेल बड़े ही धूम धाम से मनाया गया इस समारोह की अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष असफाक आलम ने किया एवं मंच के संचालन मोहम्मद इकबाल आलम ने किया इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक नाटक एवं नृत्य दिखया इस मौके पर धनबाद के बिधायक राज सिन्हा मुख्य अतिथि के तौर पर साथ में विशेष अतिथि के रूप में राजकमल स्कूल के निदेशक फूल सिंह उपस्थित रहे|
अल इस्लाह स्कूल में बिधायक राज सिन्हा का स्वागत कतरे स्कूल के लोग।
राजनसीनह का उद्घाटन सुम्बुल फैजानि द्वारा तिलावत ऐ कुरान सूरे यासीन से किया गया किया कार्यक्रम में 2016। 17 के स्कूल टॉपर 1 अफीफ़ा आफरीन 2 नेहा हनफ़ी एवं जेबा परवीन को सम्मानित किया गया 2017,,18 के स्कूल खेल प्रतियोगिता के 50 मीटर रेस ,100 मीटर रेस, रिले रेस, स्पून मारबल, सर्टपुट एवं म्यूजिकल चेयर के विजेता विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मनित किया गया|
अल इस्लाह स्कूल की छात्राएं।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यछ अशफाक आलम सचिव अनवारुल हक कोसाध्यछ हाजी हसीब खां मकसूद आलम ,सकील अख्तर, इम्तियाज़ मल्लिक,अबु नसर, अनवर हुसैन, यूनुस अंसारी,असफाक अहमद, मन्नान कुर्बान,एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्या सकीबा परवीन जमील यजदानी इकबाल आलम जफर मोबीन मोहम्मद तुराब खान जाबिर हुसैन सय्यद मिसबाहुद्दी यासीन राकेश सिन्हा रजिया बनो आर एस गिरी नीलम सिमा परवीन पिंकी कुमारी सावनी चन्द्रा अली इमाम एवं इसरत परवीन अन्य लोग मौजूद थे।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053