अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत
1 min read
दुमका।
अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत
दुमका। झारखंड के दुमका जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-देवघर मुख्यमार्ग पर सिलान्दा गांव के समीप मोटर साईकिल पर से नियंत्रण खो देने से जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाद गांव निवासी 25 वर्शीय सरजू मिस्त्री नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि मोटर साईकिल पर सवार मनीश शर्मा नामक युवक ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। मनीश बिहार के औरंगाबाद जिले के बिहटा गांव का रहनेवाला था। सरजू और मनीशा देवघर में काठ मिस्त्री का काम करता था।
होली के मौके पर वह अपनी बहन के घर कुशवाद आया था और कल दोनों मोटर साईकिल से दुमका आ रहा था। इस बीच नियंत्रण खो देने से मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गया जिससे दोनों की मौत हो गयी। इधर काठीकुंड थाना क्षेत्र दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर काठीकुंड पुल के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से 35 वर्शीय छिता मरांडी नामक एक महिला की मौत हो गयी।
वह गोपीकांदर थाना क्षेत्र के बेंगडुबा गांव की रहने वाली थी। गुरूवार को वह अपने कई परिजनों के साथ काठीकुंड थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा गांव से अपने रिश्तेदार के यहां से मिलकर लौट रही थी।
इस बीच विपरीत दिशा में आकर ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।