अयोध्या फैशले के बाद डीसी एसएसपी ने किया जिले के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा फ्लैग मार्च कर शांति की अपील
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
अयोध्या फैशले के बाद डीसी एसएसपी ने किया जिले के संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा फ्लैग मार्च कर शांति की अपील…….
धनबाद :—ईद उल मिलादउन नबी,प्रकाश पर्व एवं अयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुए फैसले के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद के वासेपुर पण्डरपल्ला आजाद नगर ,आरा मोड़ एवं कई अन्य इलाकों में विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृव में जिला पुलिस,RPSF समेत अन्य अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च कियामीडिया से बात करते हुए डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि एसएसपी के आदेश पर तमाम त्योहारों के साथ आज अयोध्या मामले पर आए फैसले को लेकर ये फ्लैग मार्च निकाला गया है जिले में शांति एवं सद्भाव कायम रहे इसकी अपील की जाती है और किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग डायल कर 100 नंबर के माध्यम से पुलिस से सम्पर्क करें।वहीं मौके पर डीसी अमित कुमार ,एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से जिले के कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया लोगों से बात की और शांति और भाईचारा बनाये रखने की अपील की
दोनो अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि बडी संख्या में जिले में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए लोकल चौक चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है साथी पुलिस की सभी विंग अपने अपने कार्यों में लगे हुए हैं सुरक्षा एजेंसियां लगातार मॉनिटरिंग कर रही हैं साइबर सेल के माध्यम से एवं डायल हंड्रेड के माध्यम से पुलिस सभी तरह के व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया साइट पर नजर रख रही है
ताकि कोई व्यक्ति किसी तरह का ऐसा अफवाह ना फैलाएं जिससे कि शांति व्यवस्था में खतरा उत्पन्न हो लोगों से उन्होंने अपील की फेसबुक और सोशल मीडिया पर ना डालें।NEWSTODAYJHARKHAND.COM