अमूल्य पटनायक की जगह एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
1 min read
अमूल्य पटनायक की जगह एसएन श्रीवास्तव होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
NEWS TODAY-दिल्ली के नये पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव होंगे.दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर भड़की हिंसा पर काबू करने के लिए नियुक्त किए गए स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव. एसएन श्रीवास्तव पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे.
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर सेल के विशेष आयुक्त रहे एसएन श्रीवास्तव को इससे पहले सीआरपीएफ के वेस्टर्न जोन का एडीजी बनाया जा चुका है.
श्रीवास्तव ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट के दौरान आर्मी के साथ मिलकर हिज्बुल मुजाहिदीन का पूरी तरह से खात्मा किया था.सीआरपीएफ में एडीजी रहते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कई बड़े फैसले लिए.
1985 बैच के आईपीएस अधिकारी एसएन श्रीवास्तव को उन जांबाज अधिकारियों में गिना जाता है, जिन्होंने कश्मीर में पूरी तरह से आतंकियों पर नजर रखी और उसे आतंकवाद से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई. 2017 में जब एसएन श्रीवास्तव को दक्षिण कश्मीर में सीआरपीएफ के साथ काम करने का मौका मिला तो उन्होंने एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान हिज्बुल के कई बड़े कमांडर मारे गए.