RELIGIOUS- अमरनाथ श्राइन बोर्ड का फैसला, कोरोना संक्रमण के चलते इस साल नहीं होगी यात्रा
1 min read
अमरनाथ श्राइन बोर्ड का फैसला, कोरोना संक्रमण के चलते इस साल नहीं होगी यात्रा
- 21 जुलाई से यात्रा शुरू करने की थी बात
- धार्मिक भावनाओं को बनाए रखने के लिए, बोर्ड प्रात: और सायं आरती का सीधा प्रसारण करेगा
NEWSTODAYJ– श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से बड़ा फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण के चलते इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा को टाल दी गई हैl इस बार सिर्फ तीन अगस्त को छड़ी मुबारक का पूजन होगाl ये पूजन दशनामी अखाड़ा के महंत दीपेंद्र गिरि की अगुवाई में होगाl इससे पहले जम्मू एंड कश्मीर प्रशासन ने 21 जुलाई से यात्रा शुरू करने की बात कही थीlबताते चले कि हाल ही में कोरोना के मामले बढ़ने से जम्मू-कश्मीर में लखनपुर से लेकर बालटाल तक कई इलाकों रेड जोन घोषित किया गया हैl बाबा बर्फानी की यात्रा पहले 23 जून को शुरू होने वाली थी लेकिन इसे लॉकडाउन की वजह से रद्द किया गया थाl इसके बाद इस यात्रा को 21 जुलाई से शुरू किया जाना था लेकिन जम्मू कश्मीर में कोरोना मामलों की तेजी के चलते प्रशासन ने यात्रा रद्द कर दी हैl
ये भी पढ़े- THE DECISION – सरकार का बड़ा फैसला-अब 31 दिसंबर तक आईटी और बीपीओ करेंगे ‘वर्क फ्रॉम होम’
बयान में कहा गया कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड(एसएएसबी) ने काफी दुख के साथ यह निर्णय लिया है कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा आयोजित और संचालित कराना सही नहीं हैl बयान के अनुसार, “बोर्ड लाखों श्रद्धालुओं की भावनाओं का आदर करता हैl धार्मिक भावनाओं को बनाए रखने के लिए, बोर्ड प्रात: और सायं आरती का सीधा प्रसारण करेगाl इसके अलावा पारंपरिक रीति रिवाज पहले की तरह किए जाएंगेl इसके अलावा छड़ी मुबारक की सुविधा भी सरकार द्वारा दी जाएगीl