अभी भी तनाव और बेलाफोन्ट से अपनी दुखद शादी की यादों से जूझ रही हैं मेल बी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
लॉस एंजेलिस।
अभी भी तनाव और बेलाफोन्ट से अपनी दुखद शादी की यादों से जूझ रही हैं मेल बी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
लॉस एंजेलिस। अमेरिकन सिंगर मेल बी अभी भी पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसोर्डर (पीटीएसडी) की थेरेपी ले रही हैं जो उनके पूर्व पति स्टीफन बेलाफोन्ट से उनकी दुखद शादी के बाद शुरू हुई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शो के दौरान, सिंगर (43) ने खुलासा किया कि वे अभी भी तनाव और बेलाफोन्ट से अपनी दुखद शादी की यादों से जूझ रही हैं। साल 2017 में हुए अपने तलाक के बाद पीटीएसडी से जूझने के अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए मेल ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, मैंने 10 साल तक ऐसी शादी का अनुभव किया है जो हर स्तर पर बहुत, बहुत ज्यादा बुरी थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दौर से गुजरी हूं और उस बुरे रिश्ते के कारण मैं अभी भी उसी से गुजर रही हूं।’’ मेल की सबसे बड़ी बेटी फीनिक्स शी (20) ने मेल के इससे अकेले संघर्ष करने के बारे में बताया।