अभिजीत बार एंड रेस्टोरेंट के नए वातानुकूलित लाउन्ज बार का उद्घाटन !
1 min read
धनबाद।
अभिजीत बार एंड रेस्टोरेंट के नए वातानुकूलित लाउन्ज बार का उद्घाटन !
कतरास। कतरास में अभिजीत बार एंड रेस्टोरेंट के नए वातानुकूलित लाउन्ज बार का उद्घाटन बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के बड़े भाई सत्रुघ्न महतो ने फीता काटकर किया।
वहीं इस नये बार में शराब के विभिन किस्म के साथ कॉकटेल और मॉकटेल की विशेष सुविधा उपलब्ध है। आईपीएल के सीजन को देखते हुए और कस्टमर के मैच देखने के लिए बड़ा एलईडी टीवी भी लगाया गया है।
अभिजीत होटल के नये स्वरूप में मुग़लई ,कोन्टिनेन्टल,चाइनीज, तंदूर व्यंजनों के साथ सभी तरह के ग्राहकों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया गया है।
फैमिली के लिए अलग रेस्टोरेंट और खुले में खाने पीने का लुफ्त उठाने के लिए गार्डेन की भी व्यवस्था है जहां लोग अपने परिवार के साथ खाने-पीने का लुफ्त उठा सकते हैं।