
अभाविप पलामू इकाई ने शुरू की परिषद की पाठशाला कार्यक्रम
NEWSTODAYJ (निरंजन सिन्हा) पलामू- लॉक डाउन के दौरान प्रभावित हो रहे विद्यार्थियों कि पढ़ाई को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पलामू इकाई के पहल पर शुक्रवार से से एक अभियान की शुरूआत की गई है ।इस योजना की जानकारी देते हुए अभाविप के जिला सोशल मीडिया प्रभारी शशिकांत कुमार ने बताया कि सरकार ने इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई पर जोड़ तो दिया है लेकिन ग्रामीण इलाकों में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों पास न तो स्मार्ट फोन है और ना ही अन्य कोई सुविधा ।
ये भी पढ़े…
SBI की पोखरिया ब्रांच में लगी आग-नुकसान का आंकलन कर रहे कर्मचारी
इसी परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ले लिए परिषद् (Abvp)ने सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए ” परिषद् की पाठशाला” प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से अभाविप के सदस्य जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को उनके गांव, मुहल्लों में ही प्रतिदिन पाठशालाएं संचालित कर पढ़ाई करवा रहे है । अभाविप छतरपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि इस दौरान COVID-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकोल का पालन करते हुए निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है क्योंकि छात्र राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाते है।ये हमारे देश का भविष्य है। इस अभियान को सफल बनाने में छतरपुर सहित जिला के तमाम विद्यार्थी परिषद के तमाम सदस्य लगे हुए है ।