अब सभी पंचायत व ग्रामीण इलाका होगा रौशन उपायुक्त ए दोड्डे
1 min read
(धनबाद)
अब सभी पंचायत व ग्रामीण इलाका होगा रौशन उपायुक्त ए दोड्डे….!
धनबाद:-/ जिले के सभी 256 पंचायत के मुखिया , पंचायत प्रतिनिधियों और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शामिल हुए …जिसमे 14 वें वित आयोग की मद से आवंटित की गयी राशि से सभी पंचायतों में सोलर लाईट, पेयजल आपूर्ति और सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने और स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश दिये गए है। …इसके लिए प्रत्येक पंचायत को 15 से 20 लाख रुपए की राशि आवंटित की गयी है। उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि सीएम के निर्देश पर इस काम को सिर्फ दो से तीन माह में हर हाल में पूरा करना है। ..और सभी पंचायतों व ग्रामीण इलाको को रौशन करना है। बैठक मे धनबाद डीडीसी शशि रंजन ने भी सभी मुखिया को संबोधित करते हुए विकास का रोडमैप बताया ….गौरतलब है कि चार-पाँच माह बाद झारखंड मे चुनाव होना है ऐसे मे सरकार युद्ध स्तर ग्रामीण क्षेत्रो के कायाकल्प करने में मदद करेंगे..!
NEWSTODAYJHARKHAND.COM