अब लॉकडाउन में कोई भी नहीं रहेगा भूखा-प्रशासन ने कसी कमर-थाने में खुले सामुदायिक रसोई घर
1 min read
अब लॉकडाउन में कोई भी नहीं रहेगा भूखा-प्रशासन ने कसी कमर-थाने में खुले सामुदायिक रसोई घर
NEWS TODAY – कोरोना महामारी से जंग में 21 दिनों की लॉकडाउन कहीं भूख पर भारी ना पड़ जाए ऐसे में कोरोना योद्धाओं ने मोर्चा संभाला हुआ है और हम सिर्फ अपने घर में रहकर इस जंग में साथ देl लॉकडाउन होने से सभी जगह सन्नाटा पसरा है वहीँ गरीब असहाय और जरुरतमंदो के बीच खाने को लेकर भी जंग शुरू हो गई इसी को देखते हुए धनबाद पुलिस ने जंग लड़ने के खिलाफ कमर कास ली है और इंसानियत का चेहरा लेकर इस स्थिति में प्रयास कर रही है की कोई भूखा ना रहेl
बताते चले कि पुलिस की तरफ से हर थाना के सामने सामुदायिक किचने खोला जा रहा है। यहां पर गरीबों और जरूरतमंदों के बीच भोजन परोसा जा रहा है। एसएसपी किशोर कौशल ने गोविंदपुर थाना के सामने सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया और साथ ही अपने हाथों से गरीब और जरूरतमंदों के बीच भोजन भी परोसा। पुलिस की तरफ से सामुदायिक किचेन का संचालन लॉकडाउन की अवधि में होता रहेगा। इसके साथ ही एसएसपी ने सामजिक दुरी बनाए रखने को भी सबो को प्रेरित किया
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर सामूहिक रसोई की शुरुआत की गई है। धनबाद जिले में इसके लिए कुल 35 थानों के पास स्थान चिन्हित किया गया है। शनिवार देर शाम तक सभी चिन्हित स्थानों पर सामूहिक रसोई की शुरुआत कर दी जाएगी। यहां दोपहर एवं रात में खाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से वे लोग ही लाभ उठावें जो किसी भी कारण से मजबूर है। शनिवार को राजगंज और बरोना थाना के सामने भी पुलिस की तरफ से जरूरतों के लिए सामुदायिक किचेन खोला गया। राजगंज में खिंचड़ी परोसा गया। जबकि बरोरा में दाल-भाज और सब्जी।