अब मलाइका की नई तस्वीरें सामने आईं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
मुंबई।
अब मलाइका की नई तस्वीरें सामने आईं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
मुंबई। वैसे तो मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड और सैक्सी लुक के लिए ही जानी जाती हैं, लेकिन जब से उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा है, तभी से लोग तरह-तरह के सवाल करते देखे जाते हैं। अनेक दफा तो मलाइका अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन इससे अब उन्हें कोई फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है।
अब मलाइका की नई तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें वो अंडर वॉटर बिकनी पहने हुए नजर आई हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फराह खान ने मलाइका से सवाल पर सवाल किए हैं। फराह पूछती हैं कि आखिर तुम्हारी यह तस्वीर किसने क्लिक की?
यहां आपको बतला दें कि मलाइका ने अंडरवाटर स्विम करते हुई बिकिनी वाली इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि ‘ठहराव.. शांति। ये मेडिटेटिव है।’ इस पर फराह ने पूछती हैं कि ‘अब पानी के अंदर तुम्हारी तस्वीर कौन खींच रहा था? इससे पहले फराह मालदीव हॉलीडे की तस्वीर पर पूछ चुकी थीं कि ये तस्वीरें किसने क्लिक की हैं?