अब नहीं बचेंगे जम्मू-कश्मीर में आतंकी, भारत घेरने की तैयारी शुरू की। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
जम्मू।
अब नहीं बचेंगे जम्मू-कश्मीर में आतंकी, भारत घेरने की तैयारी शुरू की। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..।
जम्मू । भारत ने आतंकियों को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से बनाए गए दबाव के चलते ज्यादातर आतंकियों ने पहाड़ों पर सुरक्षित स्थानों पर पनाह ले ली है। वहीं अब इन दहशतगर्दों को घेरने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से पहाड़ों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) चलाने की तैयारी है। इस बारे में डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि त्राल में दो गुज्जरों की हत्या के बाद अब पहाड़ों पर आतंकियों को घेरने की योजना बनाई गई है। हकीकत पता चलने पर अब लोगों ने अपने घरों में इन्हें पनाह देना बंद कर दिया है। इस वजह से आतंकियों ने भागकर पहाड़ों पर सुरक्षित ठिकाना तलाश लिया है। बताते चलें कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के साथ ही पूरी घाटी में सुरक्षा बलों ने जबर्दस्त दबाव बना रखा है। ऐसे में छिटपुट आतंकी घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। घाटी में कहीं भी सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम नहीं दिया जा सका है।
श्रीनगर के पारिमपोरा में एक दुकानदार व त्राल में दो गुज्जरों की हत्या के साथ सोपोर के डांगरपोरा में घर में घुसकर एक परिवार पर हमले की घटना के अलावा पिछले पांच अगस्त से कोई आतंकी वारदात नहीं हुई।
ये भी पढ़ें- भगवान कर्मा का विसर्जन करने गयी लड़की नदी में डूबी…..
बताते चलें कि घाटी में 230 पाकिस्तानी आतंकियों के साथ ही 450 से अधिक आतंकियों की मौजूदगी की सूचना है। उत्तरी कश्मीर में ज्यादातर पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी है। दक्षिणी कश्मीर में भी लश्कर ए ताइबा तथा जैश ए मोहम्मद की कमान पाकिस्तानी आतंकियों के हाथ है।