अफगानिस्तान और आयरलैंड क्रिकेट मुकाबले कल से
1 min read
देहरादून।
अफगानिस्तान और आयरलैंड क्रिकेट मुकाबले कल से
देहरादून। अफगानिस्तान यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से तकरीबन एक माह 19 मार्च तक आयरलैंड के साथ टी20 , एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज खेलेगा। आयरलैंड इस दौरे पर तीन टी20, पांच एकदिवसीय और एक टेस्ट खेलेगी। अफगानिस्तान और आयरलैंड को पिछले साल आईसीसी ने पूर्ण सदस्यता के साथ टेस्ट दर्जा दिया था।
आयरलैंड के लिए विदेशी दौरे पर यह पहला टेस्ट होगा। पिछले साल आयरलैंड ने घरेलू मैच से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था जिसमें टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान को अपने पदार्पण मैच में भारत ने एक पारी और 262 रन से हराया था। यह दूसरी बार है जब दोनों टीम द्विपक्षीय सीरीज में एक दूसरे के आमने-सामने होगी। पिछली बार आयरलैंड दौरे हुई सीरीज में अफगानिस्तान ने टी20 और एकदिवसीय सीरीज में जीत दर्ज की थी।