अपात्र व अयोग्य राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर कार्ड सरेंडर करने को लेकर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक…
1 min read
NEWSTODAYJबोकारो : कसमार प्रखंड मुख्यालय कसमार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा एवं अंचलाधिकारी राजीव कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में उपायुक्त बोकारो के निर्देश पर अपात्र व अयोग्य राशन कार्ड धारियों को चिन्हित कर कार्ड सरेंडर करने को लेकर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक हुई।जिसमें निर्देश दिया कि डीलर अपने स्तर से अपात्र राशन कार्डधारी लाभुकों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं एवं कार्ड सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढें….
जमशेदपुर : 14 कोरोना संक्रमितों की हुई पहचान , उपायुक्त ने की पुष्टि…
एसा नहीं करने पर सबसे पहले डीलर पर ही कार्रवाई की जाएगी। जो भी अयोग्य कार्डधारी राशन का उठाव कर रहे हैं। निर्देश के बावजूद अगर वे अपना कार्ड 15 जून तक सरेंडर नहीं करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराकर सूद सहित रिकवरी किया जाएगा। मौके पर पीडीएस डीलर गंगाधर बैठा, रामकिंकर झा, दीपक झा, अमर लाल महतो, जाकीर हुसैन, फुलेश्वर महतो, सूरज जायसवाल, जानबाबू अंसारी, सुबोध जायसवाल, सुनील कपरदार, इब्राहिम अंसारी, कुदूश अंसारी, अखिलेश रजक, सोमर महतो, निरंजन मुंडा, समेत सभी डीलर मौजूद थे।