अपराध नियंत्रण हेतु बिहटा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन
1 min read
पटना।
अपराध नियंत्रण हेतु बिहटा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन..
बिहटा(पटना)।अपराध नियंत्रण हेतु बिहटा में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन।कारोबारियों ने बिहार पुलिस को समर्पित किया नया भवन।
एसएसपी पटना ने इस पहल को सराहा।शैक्षणिक और औद्योगिक हब के रूप में दिनोंदिन हाइटेक हो रहा इस शहर के बिस्कोमॉन कैम्पस में हुआ नवनिर्मित भवन का उद्घाटन। कार्यक्रम में शामिल होने आए पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बिहटा के व्यवसायियों की इस पहल की सराहना की।
उन्होंने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केसरी परिवार के वरिष्ठ सदस्य गोपाल प्रसाद केसरी से कराया। उन्होंने व्यवसायियों को निडर होकर कारोबार करने की अपील की।उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा उनके साथ है।
ज्ञात हो कि बिहटा में सिनेमा हाल मालिक एवं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष निर्भय सिंह की हत्या के करीब 3 माह बाद 13 दिसंबर 17 को राजधानी के बड़े दवा कारोबारी केसरी मेडिकल एजेंसी के बिहटा स्थित दुकान पर गोलीबारी की गयी थी। रंगदारी टैक्स नही देने पर अपराधियो ने और भी।
दुकानदारों को धमकी दी थी। दोनों धटना के बाद व्यवसायियों ने अपना करोड़ो का कारोबार कई दिनों तक ठप रखा था।उसी समय पटना पुलिस ने बिहटा शहर में दो पुलिस पोस्ट बनाने की घोषण की थी।एक पोस्ट तो महादेव स्थान के सामुदायिक भवन में रखा गया था,लेकिन चीनी मिल रोड में पुलिस बल निजी मकान में रह रहा था।
इसके लिये बिहटा के कारोबारियों ने अपने पैसे से बिस्कोमान कैम्पस में नया भवन बनाकर बिहार पुलिस को समर्पित किया है। उद्घाटन कार्यक्रम में पटना के सिटी एसपी वेस्ट रविन्द्र कुमार,एएसपी दानापुर मनोज तिवारी,बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,राजीव भारती, नवीन भारती ,नितिन भारती ,संजीव भारती ,व्यवसायी राजेन्द्र गुप्ता,हाफिज मो०अख्तर,मो०चुन्नू सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और व्यवसायी उपस्थित रहे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com…..