अपराधियों ने जेल में रची साजिश के बाद कारोबारी की गोली मारकर हत्या की। पढ़ें पूरी खबर………..
1 min read
पूर्णिया।
अपराधियों ने जेल में रची साजिश के बाद कारोबारी की गोली मारकर हत्या की। पढ़ें पूरी खबर……..
पूर्णिया। अपराधों का गढ़ बन चुके बिहार राज्य में एक बार फिर अपराधियों ने कहर बरपाया है। मंगलवार देर रात अपराधियों ने यहां दुकान में घुसकर एक फर्नीचर व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात पूर्णिया के मरंगा थाना अंतर्गत थाना से केवल आधा किलोमीटर की दूरी पर हुआ। लगभग 11 बजे व्यवसाई को निशाना बनाकर में गोली मार दी गई।
बताया जा रहा है कि हत्या का षड्यंत्र पूर्णिया केंद्रीय कारागार से रचा गया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियों ने पृथ्वी चंद शर्मा के फर्नीचर दुकान में घुसकर घटना को उस समय अंजाम दिया, जब अपनी दुकान में सो रहे थे। मृतक के पुत्र कुणाल गौरव बताया कि जमीन को लेकर उनके चचेरे भाई पंकज सम्राट से दुश्मनी थी।
पंकज सम्राट ने उनकी ज़मीन को ख्यात अपराधी और जमीन ब्रोकर छोटू यादव को बेच दी थी। बता दे कि छोटू यादव मर्डर केस में पूर्णिया के केंद्रीय कारागार में बंद है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि पहले भी जेल से 3 दिन पहले धमकी मिली थी और घर छोड़कर भागने के लिए कहा गया था।
कुमार ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे उनके पिता दुकान में सोए थे और तभी अचानक आए तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिता की कनपटी पर ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मरंगा पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।