अपराधियों ने चाकू मारकर 70 हजार समेत मोबाइल लूट का अंजाम देने वाली अपराधियों की हुई गिफ्तारी…
1 min read
NEWSTODAYJ बोकारो : पिंड्राजोड़ा थाना में कांड दिनांक 5/7/2020 को चाकुलिया गांव के प्रफुल्ल कुमार सिंह ने अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई की बांध गोडा स्थित चाकुलिया जंगल में तीन अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर जख्मी किया और उनके पास से ₹70000 एवं मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी चास एसडीपीओ भगवान दास ने मीडिया को देते हुए कहा कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने 3 लोगों को दीपक कुमार ,पिंटू दास जोकि सेक्टर 1 विकास नगर के रहने वाले हैं और राजेश कुमार जो राम नगर कॉलोनी चास का रहने वाला है को गिरफ्तार किया इनके पास से पुलिस ने कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ,स्कूटी एवं चाकू बरामद किया गया,और बताया कि इन लोगों ने अपराध स्वीकार किया है.
यह भी पढ़े…
4 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी को ACB के टीम ने किया गिरफ्तार…
और बताया है कि इस अपराध योजना मोहन डिह ग्राम के रहने वाले रफीक अंसारी और तौफीक अंसारी जो कि भाई हैं उन्होंने बनाई थी रफीक अंसारी ने इन तीनों को बुलाया और कहा कि प्रफुल्ल कुमार सिंह चाकुलिया के जंगल में जाकर चोरी के बकरी एवं खस्सी खरीदता है और उन्हें यहां लाकर ऊंचे दामों में बेच देता है ,उसके पास हर वक्त काफी पैसा रहता है ।रफीक ने यह भी बताया कि उसका भाई तौफीक भी कई बार चोरी का बकरी और खस्सी उसे बेच चुका है, इस पर इन तीनों ने लूट की योजना बनाई और 5 जुलाई को सवेरे 10:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल एवं स्कूटी से चाकुलिया के जंगल पहुंचे और तौफीक अंसारी का इंतजार करने लगे ,कुछ देर के बाद उन्होंने देखा की आरिफ अंसारी एवं मतला अंसारी मोटरसाइकिल से एक खस्सी को लेकर वहां पहुंचे और प्रफुल्ल कुमार सिंह वहां आ पहुंचा और उनसे खस्सी खरीद लिया जैसे ही वह पैसा दिया।
यह भी पढ़े…
धनबाद : महिला की हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार मुख्य सरगना फरार…
इन लोगों ने उन पर हमला कर दिया आरिफ अंसारी की पीठ में चाकू मारकर उससे 1200 रुपया एवं प्रफुल्ल कुमार सिंह के गर्दन पर एवं पीठ पर चाकू से वार किया और उसे घायल कर कर उसके पास से ₹15000 छीन लिया और अपनी गाड़ी से फरार हो गए ।चास एसडीपीओ ने बताया की इनके पास से फिलहाल 1600 रूपया एवं चाकू बरामद किया गया है और अब पुलिस इन्हें जेल भेजने का काम करेगी।