अपने लापता बेटे की इंतजार में है पूरा परिवार भूली
1 min read
न्यूज टुडे
छोटे खान।
भूली : 15 जनवरी से लापता हुए भूली ए ब्लॉक बाल्मीकि नगर के रहने वाले युवक दुर्गा राम का पुलिस अभीतक पता नहीं लगा सकी है और माता पिता किसी अप्रिय घटना से आशंकित है. पिता जुगेश राम ने 16 जनवरी को ही भूली ओपी में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी
लापता दुर्गाराम की फाइल फोटो।
लेकिन घटना के चार दिन बाद भी पुलिस सिर्फ जांच की बात कह रही है जिसके बाद जब पिता को रहा नहीं गया तो उन्होंने गुरूवार को एक महिला पर शक जाहिर करते हुए धनबाद एसएसपी को मामले से अवगत कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में एसएसपी को बताया है की घटना के दिन एक महिला जो ट्रेनिंग स्कूल रेलवे कॉलोनी की रहने वाली है उसके बेटे के मुर्गा दूकान पर लगभग दो से तीन घंटे बैठी थी और उनके बिच कुछ विवाद हुआ था. विवाद के बाद ही दुर्गा अपने घर आया और कपडे बदलकर घर से निकाल गया और आज तक नहीं लौटा है. उसी शाम गुडिया देवी दुर्गा के घर आई थी और दुर्गा के बारे में पूछा, जब बताया गया की वह किसी को कुछ बताये कंही निकल गया है तो उसने कहा की वो चाहे तो उसे दो मिनट में ले आएगी. जब घरवालो ने पूछा तो वो वंहा से चली गयी. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए उक्त महिला पर पुलिस का ध्यान केन्द्रित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने और अपने बेटे को सकुशल ढूंढ निकालने की प्रार्थना एसएसपी से की है. गौर करने वाली बात यह है कि दुर्गाराम की गुमशुदगी को 5 से 6 दिन गुजर चुके हैं मगर पुलिस के पास दुर्गाराम का कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है लापता दुर्गाराम के परिजन की माने तो अपने बेटे के साथ किसी भी प्रकार का अनहोनी का संदेश जता रहे इसी को लेकर 2 दिन पहले धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे से मिले थे और न्याय की गुहार लगाई थी आपको बताते चलें कि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
दुर्गाराम के परिवार।
मगर पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही अपनी न्याय की गुहार को लेकर दुर्गाराम के परिवार कई बार थाने के चक्कर भी काट चुकी है मगर न्याय की आस में आंखें थक चुकी है आप गौर करने वाली बात यह है कि आखिर पुलिसिया अनुसंधान इस मामले में कहा तक पहुंची है यह उनके परिजन अभी भी इस बात से महरूम है अब देखना यह है क्या पुलिस लापता दुर्गाराम के परिजनों से कब तक मिला पाते भूली थानेदार प्रवीण कुमार से जब इस संदर्भ में न्यूज़ टुडे की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और बहुत जल्द से जल्द लापता दुर्गाराम के परिजनों से मिलाने का दावा कर रही है न्यूज़ टुडे के लिए छोटे खान की रिपोर्ट।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आप को आगे newstoday jharkhand@gmail.com