अपने दोस्तों के गरेन्टर बनने से पहले बरते ये सावधानी:पढ़े पूरी खबर,क्या होता है हाल
1 min read
(धनबाद)
अपने दोस्तों के गरेन्टर बनने से पहले बरते ये सावधानी:पढ़े पूरी खबर,क्या होता है हाल…..
धनबाद: जिले के पांडरपाला इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति जो अपने भरोसे पर दूसरे को समान दिलवाया था. उस व्यक्ति को अपने भरोसे पर दूसरे को समान दिलाना महंगा पड़ गया है आज दोनो भाई की दबंगई से तंग आकर उस गारंटर ने आज उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की.गौरतलब है कि पांडरपाला के एक दबंग युवक पर गारंटर ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.धनबाद के मोहम्मद हलीम नामक एक शख्स ने पांडरपाला निवासी दो भाइयों पर लगभग 69200 की सामान खरीद कर उसका पैसा चुकता नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत उपायुक्त से करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है.पीड़ित शख्स ने मीडिया को बताया कि पांडरपाला तेल मिल निवासी मोहम्मद अतन को अजय इलेक्ट्रॉनिक्स से अपनी गारंटी पर लगभग 70 हजारों रुपए का सामान दिलवाया था लेकिन अब वह शख्स पैसा देने से मना कर रहा है. उक्त शख्स के द्वारा पैसे चुकाने के लिए बार-बार बहाना बनाया जाने लगा.
अंततःउसने कह दिया कि हमें पैसे नहीं चुकाना है जो करना है कर ले.उसके बाद में इसकी शिकायत उसके भाई मोहम्मद तन्ना से की गई उसने भी धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ कोई फर्क नहीं पड़ता है.अंततः अपने भरोसे पर समान दिलवाना उस व्यक्ति को इतना महंगा पड़ गया कि दुकानदार इस पर ही दबाव बनाने लगा. थक हार कर आज उसने न्याय की गुहार धनबाद के उपायुक्त और एसपी से लगाई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
NEWSTODAYJHARKHAND.COM