अपने आशियाने को अपनाने के लिए महिला लगा रही है थाने की चक्कर
1 min read
(धनबाद)
अपने आशियाने को अपनाने के लिए महिला लगा रही है थाने की चक्कर….!
धनबाद:/अपने ही घर मे हो गई हूं पराई लगा रही हु थाने की चक्कर जी हाँ आप को बता दे मामला है धनबाद के आज़ाद नगर के रहने वाली जरीना खातून की दरअसल पूर्व में जरीना खातून के पति ने आज़ाद नगर मे जमीन ले कर मेहनत मजदूरी से घर बनाया था पर वही के रहने वाले प्रेम चंद्र ने वहाँ से हटने की बात बार करते हैं ये बातें जरीना खातून ने आज मीडिया के सामने बताई और कहा कि हमारे पति को भी झूठा केश में फसाने का काम प्रेम चंद्र ने ही किया था जो खुद गलत काम करता है ।कानून पर हमें पूरा भरोसा है हमे इंसाफ मिलेगा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM