
मुंबई।
अपनी बोल्डनेस और शानदार डांस की वजह से कला जगत में एक अलग पहचान रखती हैं नोरा फतेही। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
मुंबई। अपनी बोल्डनेस और शानदार डांस की वजह से नोरा फतेही कला जगत में एक अलग पहचान रखती हैं। उन्हें सिने जगत में दिलबर गर्ल के नाम से भी पुकारा जाता हे। मशहूर डांसर नोरा फतेही ने जब स्टेज पर डांस किया तो मानों कहर ही बरपा दिया। दरअसल नोहा जी सिने अवॉर्ड्स शो के दौरान परफॉर्मेंस दे रहीं थीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो को खुद ही नोरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जब नोरा फतेही डांस परफॉर्मेंस दे रहीं थीं तब अवॉर्ड शो में आए सभी सेलिब्रेटी उन्हें चीयर कर रहे थे।
नोरा फतेही ने फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘सत्यमेव जयते’ के ‘दिलबर’ सॉन्ग में अपनी डांसिंग अदाओं से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जहां तक आगामी फिल्मों में नोरा के होने का सवाल है तो वो जल्द ही सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत में भी नजर आने वाली हैं। यही नहीं बल्कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर में भी वो अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती नजर आने वाली हैं। इस तरह नोरा अपने आगामी प्रोजैक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं।
बत दें कि नोरा फतेही अपनी बेजोड़ डांसिंग स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं। ऐसे में जब नोरा ने अवॉर्ड शो के दौरान सुपरहिट पंजाबी सॉन्ग पर ठुमके लगाने शुरु किए तो कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित जैसी नायाब डांसर भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाईं। नोरा फतेही के इस डांस परफॉर्मेंस को देख माधुरी और कैटरीना के अलावा सोनम कपूर भी जबरदस्त तरीके से चीयर करती दिखीं। नोरा के डांस पर जमकर सीटियां बजती रहीं। नोरा के डांस का बॉलीवुड में अपना ही जलवा है। नोरा के बैली डांस के सभी दीवाने हैं।