अपनी बात कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोगों ने जिला कृषि पदाधिकारी से फोन पर की बात। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
अपनी बात कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोगों ने जिला कृषि पदाधिकारी से फोन पर की बात। पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। शनिवार को अपनी बात कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से लोगों ने जिला कृषि पदाधिकारी श्री असीम रंजन एक्का से फोन पर बात की। लोगों ने उनसे प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलने, पैक्स एवं पंचायतों में बीज नहीं मिलने इत्यादि की शिकायत की। कार्यक्रम में बिराजपुर, गोविंदपुर के गंगाधर प्रसाद चौधरी ने कहा कि उनके पास 14 एकड़ कृषि भूमि है। जो चार भाइयों के बीच बंटी हुई है। उन्होंने कर्मचारी को प्रपत्र एक, दो, तीन एवं चार जमा किया था। लेकिन अब तक उनके खाते में किस्त नहीं पहुंची है। इस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे गोविंदपुर अंचल को मामला प्रेषित कर उनकी समस्या का जल्द निराकरण करेंगे।
तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत के सतीश मुर्मू ने कहा कि उनके पास रैयती तालाब है। 90 डेसिमल तालाब में मिट्टी भर गई है। उन्होंने इस तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वह भूमि संरक्षण विभाग को उनकी समस्या पहुंचा देंगे।
गोविंदपुर के मनेंद्र नाथ मंडल ने पैक्स में धान बीज नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे बिराजपुर पैक्स में चले जाएं। वहां उन्हें आधे दाम में बीज उपलब्ध होंगे। साथ ही बताया कि अगर वह पंपसेट चाहते हैं तो वह भी उन्हें 90% अनुदान पर मिलेगा। गोविंदपुर, जंगलपुर के अब्दुल वहाब ने कहा कि उनके पास 2 एकड़ जमीन है। उन्होंने महादेव जनसेवक के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है। लेकिन उन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है। इस पर उन्हें बताया गया कि इसकी जांच की जाएगी। योग्य होंगे तो उन्हें जरूर योजना का लाभ मिलेगा। अपनी बात कार्यक्रम में बेकार बांध के एचके सिंह ने गुप्तेश्वर अपार्टमेंट में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, सिंदरी के रघुवेंद्र कुमार ने पटवन के लिए बिजली कनेक्शन, झरिया रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले मुन्ना प्रसाद ने कृषि योजना का लाभ देने, तोपचांची पहाड़पुर के लोटन महतो, महेशपुर बाघमारा के अमित कुमार, वार्ड 31 डुमरियाटांड के सोमनाथ बनर्जी, सिंदरी के मिथुन कुमार महतो, हरणा ग्राम पंचायत बाघमारा के वसीम खान, सिंदरी के लखन रवानी सहित 20 कॉलरों ने जिला कृषि पदाधिकारी से सामने अपनी समस्याएं रखी। जिला कृषि पदाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी समस्याओं का जल्द निष्पादन किया जाएगा।