अन्नदाता किसानों को साबुन व मास्क का किया गया वितरण
1 min read
अन्नदाता किसानों को साबुन व मास्क का किया गया वितरण
NEWS TODAY(संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- पतिला में कृषि कार्य में लगे हुए मजदूरों के बीच शुक्रवार को मास्क व साबुन का वितरण किया गया। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह ने स्वयं सभी किसानों के खेत पर भी जा-जाकर कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए यह कदम उठाया।
वितरण करते हुए, उन्होंने किसानों को कहा कि सरकार के निर्देश व लॉक डाउन का पालन करें। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने व इस पर विजय हासिल करने के लिए लोगों को घर मे ही रहना होगा। तभी भारत जीतेगा,कोरोना हारेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि कार्य करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना अति आवश्यक है। श्री सिंह ने कहा कि कृषक अर्थात किसान हैं,तभी हम सब हैं। किसान खून-पसीना एक करके अपने खेतों में फसल व साग-सब्जियां उपजाते हैं। पंचायत में किसानों व गरीबों का ख्याल रखना हमारा परम दायित्व है।