अनुमंडल अंतर्गत जारी मनरेगा कार्यों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे एसडीएम
1 min read
मनरेगा कार्यों में क्षमता के अनुसार सत प्रतिशत मजदूरों कि भागीदारी सुनिश्चित करें – एसडीएम
NEWSTODAYJ (निरंजन सिन्हा) छतरपुर/पलामू-अनुमंडल क्षेत्र में मनरेगा के तहत जारी कार्यों का लगातार स्थल पर पहुंच जायजा ले रहे छतरपुर एसडीएम नरेंद्र गुप्ता । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब तक करीब दस हजार प्रवासी मजदूर वापस अा चुके है । जिनके सामने बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या बनने वाली है। और इसी समस्या से राहत देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा मनरेगा के तहत कई योजनाएं विरसा हरित ग्राम एवं पानी रोको पौधा रोपो के अंतर्गत कई योजनाएं धरातल पर उतारी गई है । जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगो को घरों के नजदीक ही रोजगार मिल सके।
ये भी पढ़े….
प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हुए धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल
आज इसी क्रम में एसडीएम ने रूदवा पंचायत का भ्रमण किया और कार्य में लगे मजदूरों से रूबरू हुए । भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि कार्य में मजदूरों की जरूरत के हिसाब से उनकी भागीदारी कम है । कुल योजना क्षमता के आधे मजदूर ही कार्य पर लगे है जिसे लेकर सभी रोजगार सेवक , मुखिया , पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए है कि वे बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों के घर घर जाकर उन्हें इस संबंध में जानकारी दे की सरकार के द्वारा चलाई गई योजना के तहत अब उन्हें घर के नजदीक ही रोजगार मिल पाएगा । ये सूचना लिखित रूप उन्हें देते हुए ऐसे लोगो की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करे । इसे अति आवश्यक समझा जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी । जांच के दौरान छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हस्सा , सीओ राकेश तिवारी भी मौजूद रहे ।