
अनियंत्रित होकर इनोवा गाड़ी पलटी तीन लोग घायल…
NEWSTODAYJ (निरंजन सिन्हा)पलामू : पलामू जिले के छतरपुर में एन एच 98 सड़क के किनारे अंश धर्मकांटा के समीप एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । उक्त गाड़ी नम्बर यू पी 66 एफ 8737 है । जिसमें 6 सात लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी डालटनगंज की ओर से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी । गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी। जिसके कारण अचानक अनियंत्रित होकर मेन रोड से नीचे जाकर पलट गया। गाड़ी ऐसा पलटा की उसका सभी चका ऊपर की ओर हो गया है। गाड़ी पर सवार लगभग सभी लोग घायल हो गए । जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है ।
ये भी पढ़े…
कोरोना संक्रमण के डर से गांव वालों ने महिला कामगार को घर से निकाला
वहीं घायलों में से किसी को फ्रेक्चर होने की संभावना हो सकता है । गाड़ी पलटते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गाड़ी में सवार सभी घायलों गाड़ी से निकाला गया। मौके पर डालटनगंज से आ रही एम्बुलेंस पर सभी घायलों को बैठाकर छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। जहां उन सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मौके पर छत्तरपुर थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा अपने दल बल के साथ भी पहुंचे और घटना की जायजा लिया। इस दुर्घटना से गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है। गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति ने बताया कि पलामू जिले के चैनपुर से अपने परिजनों को लेकर उत्तरप्रदेश जा रही थी।