अनियंत्रित मारुति वैन मार्केट में जा घुसी बक्सा व्यवसायी हुआ घायल
1 min read
(धनबाद)
अनियंत्रित मारुति वैन मार्केट में जा घुसी बक्सा व्यवसायी हुआ घायल…!
भूली:-/डी ब्लॉक मार्केट के पास एक अनियंत्रित मारुति वैन मार्केट में जा घुसी जिसमें बक्सा व्यवसायी इरफान बुरी तरह से जख्मी हो गए वही आपको बताते चले कि मोहम्मद इरफान आसनसोल रेल बाबू तलाव आसनसोल के रहने वाले बताया जा रहे हैं मैं प्रत्येक दिन शादी ब्याह में बक्सा बेचने का काम किया करते थे
और बी ब्लॉक मार्केट के पास नाश्ते की दुकान में नाश्ता करने घुसे थे इतने में एक मारुति वैन संख्या जेएच 09 J5 668 ने अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी और इरफ़ान मे चढ जाने के कारण इरफान का दाहिना हाथ टूट गया और सर पर गहरी चोट आई है आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल लाया गया वही मौके पर सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई और उक्त वाहन को थाने ले आई…।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM