अनशन में बैठी अनशनकारी महिला जमीला खातून एवं शकीना खातून को अंचल पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,,,,9386192053,,,,
(धनबाद)
अनशन में बैठी अनशनकारी महिला जमीला खातून एवं शकीना खातून को अंचल पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया,,,,
(धनबाद)—पिछले 24 सितंबर से धनबाद जिला मुख्यालय अवस्थित रणधीर वर्मा चौक पर बैंक मोड़ के फुटपाथ दुकानदारों के समर्थन मे धनबाद जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नें आज 14 वां दिन भी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रखा,,,,,,,,,,,,,,
आखिरकार तानाशाह प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा एनसीपी के आंदोलन के आगे टूटा और आज दिनांक – 06/10/2018 को जिला प्रशासन के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि से सकारात्मक वार्ता हुई एवं लिखित सहमति बनने के उपरांत आमरण अनशन को धनबाद के अंचल पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं धनबाद थाना के थाना प्रभारी अशोक सिंह के द्वारा आमरण-अनशन में बैठी अनशनकारी महिला जमीला खातून एवं शकीना खातून को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया,,,,,,,
इस पर धनबाद के एनसीपी जिला अध्यक्ष सोहराब अली ने कहा कि आखिरकार धनबाद की प्रशासन की कुंभकर्ण की निद्रा एनसीपी के आंदोलन के आगे टूटा और एनसीपी के मांगों को मानना पड़ा यह एनसीपी के आंदोलन की जीत है,,,,,,
वार्ता के दौरान एनसीपी के युवा जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष नसीम अख्तर, जुबेर खान, निरंजन कुमार, सुबोध कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, अख्तर खान, सुरेंद्र ठाकुर, विजय रवानी, अरबाज खान, मंगनी यादव, सुंदर यादव, संजीवन भुइयां, रोहित चौहान, गणेश भुईयां सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप मो आप के आस 0अस के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053