अदनान सामी,कंगना रनौत,करण जौहर,एकता कपूर सहित 118 हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार-अदनान सामी ने सरकार के प्रति जताया आभार
1 min read
अदनान सामी,कंगना रनौत,करण जौहर,एकता कपूर सहित 118 हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री पुरस्कार-अदनान सामी ने सरकार के प्रति जताया आभार …
NEWS TODAY :: दुनिया के सबसे तेज पियानो बजाने वालो में से एक और अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर देने वाले शख्स अदनान सामी को कला के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार जैसे उच्च सम्मान से सम्मानित किया जाएगाl इनके अलावा फिल्म निर्माताओं करण जौहर और एकता कपूर और अभिनेत्री कंगना रनौत को भी पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया हैl गायकों सुरेश वाडकर के साथ-साथ ही टीवी अभिनेत्री सरिता जोशी को भी देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान के लिए चुना गया हैlशनिवार को गायक अदनाम सामी ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त कियाl ट्विटर पर सामी ने अपने 34 साल के संगीतमय सफर में इस पल को सबसे खास पल बतायाl इस वर्ष मार्च या अप्रैल के दौरान आयोजित किए जाने वाले समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगाl
ये भी पढ़े-जीत को बरकरार रखने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया
पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद अदनान सामी ने लिखा, किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा पल तब होता है जब उसकी सरकार द्वारा उसके कला को सराहा और पहचाना जाना जाएl मैं भारत सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किए जाने के लिए आभार व्यक्त करता हूंl यह 34 साल की संगीतमय यात्रा रही हैl बहुत शुक्रियाl
बताते चले कि,इस वर्ष कुल 118 जानीमानी हस्तियों को पद्मश्री के लिए चुना गया है जो कला, साहित्य और शिक्षा, औषधि, व्यापार और उद्योग, खेल, सार्वजनिक जीवन, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैंl