अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती पर पीएम मोदी करेंगे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
1 min read
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती पर पीएम मोदी करेंगे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
NEWS TOADY :: अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के संस्थापक रहे अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनकी 95वीं जयंती पर पूरे देश में उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ के लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे।
केन्द्र सरकार इस मौके पर दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर रही है। ये योजनाएं अटल भूजल और अटल टनल नाम से शुरू की जा रही हैं। मोदी सरकार का दावा है कि इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। वहीं अटल टनल मनाली से लेह तक होगी। इस योजना को 2005 में ही मंजूरी मिली थी। कुल 8.8 किलोमीटर लंबी इस योजना का तकरीबन 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दावा किया गया है कि यह विश्व की सबसे ऊंची टनल होगी।सूत्रों कि माने तो प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहर करीब 2.25 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वह एमआई-17 हेलीकाप्टर से लामार्ट कॉलेज मैदान हेलीपैड पर 2.50 बजे उतरेंगे। फिर सड़क मार्ग से लोकभवन जाएंगे। यहां दोपहर तीन बजे से चार बजे तक चलने वाले समारोह में वह, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण और एबीवी मेडिकल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद वो दोपहर 4.15 पर वापस लामार्ट मैदान पहुंचेंगे और एमआई 17 हेलीकाप्टर से वापस 4.35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। 4.40 बजे प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।