अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर हज़ारो की संपत्ति ले उड़े
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
ईस्ट बसरिया थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक……
भूलीं । भूली के ईस्ट बसरिया थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक जारी हैं। ताजा मामला बीती रात दीपक बाउरी के घर मे घटी।
जंहा अज्ञात चोरों ने उनके घर मे घुसकर 10 हजार नकद सहित हजारो रुपये के गहने और घर के अन्य सामान लेकर उड़ गए।
घटना का पता परिवार को सुबह जागने के बाद चला। उनकी पत्नी ने देखा कि घर का बड़ा बक्सा खुला हुआ था और सारा सामान बाहर था। छानबीन में पता चला कि घर से नकद, ज्वैलरी और मोबाइल सहित कई कीमती सामान गायब थे।भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत ईस्ट बसरिया ओपी में की है।
शराब के दुकान से बढ़ी है चोरी…..
भुक्तभोगी ने बताया कि…..
काफी दिनों से जब आसपास के शराब दुकान बंद थे तो चोरी बंद थी। लेकिन अभी कुछ दिनों से आसपास के शराब दुकान खुलने से चोर इन दुकानों में जुटते है, जुआरी भी शाम को जुटते है इनपर लगाम लगने से ही क्षेत्र में चोरी की घटना पर लगाम लगेगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053