अचानक डीजल टैंकर में आग लगने से अफरातफरी
1 min read
न्यूज टुडे
बाघमारा डीजल तथा पानी टैंकर में आग डीजल टैंकरकर्मी बुरी तरह झुलसा शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
(धनबाद) बाघमारा के बीसीसीएल बेनीडीह लिंक साइडिंग में अचानक डीजल टैंकर में आग लगने से अफरातफरी मच गई घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि खदान में डीजल भरने के लिए एक पानी टैंकर के समीप यह वाहन खड़ा था डीजल भरने के क्रम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी इस आग की चपेट में डीजल भरवा रहे वाहन में भी आग लग गयी घटना में डीजल टैंकर का कर्मी बुरी तरह झुलस गया
जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया उसके बाद बेहतर इलाज के लिए बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया है घायलों का नाम आजादी रजक और सूरज पण्डित बताया जा रहा है वहीं आग पर काबू पाने के लिए बीसीसीएल अधिकारियों के साथ स्थानीय बरोरा थाना पुलिस प्रयास में जुट गई है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap93986192053