अगवा लड़कियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला
1 min read
गया।
अगवा लड़कियों को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला
गया। अगवा हुई दो लड़कियों को छुड़ाने के लिए गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए एवं थाना प्रभारी की पैर की हड्डी टूट गई। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अतरी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियों को पास के ही गांव के 5 लोग बुधवार को अगवा कर ले गए थे। इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस जब गया और नवादा की सीमा पर बसे गांव में छापेमारी करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी रंजन चौधरी समेत पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया की अपहरण की गई लड़कियों को छुड़ा लिया गया है।
साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है एवं पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।