
अगले 16 जून से रोक लगा सकते हैं चाइनीज एयरलाइंस पर डोनाल्ड ट्रंप
NEWSTODAYJ – चीन द्वारा अमेरिकी विमानों को देश में सेवा शुरू करने की अनुमति न दिए जाने के बाद बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में 16 जून से चीनी एयलाइंस को उड़ान न भरने देने की बात कही है. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब चीन के विमानन नियामकों ने 26 मार्च को एक निर्देश जारी किया, जिसमें उस महीने के फ्लाइट शेड्यूल में विदेशी विमानों को सप्ताह में एक उड़ान तक सीमित कर दिया गया.
हालांकि चीन और अमेरिका के बीच उड़ान भरने वाली सभी तीन अमेरिकी एयरलाइंस ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण उस समय तक चीन में सर्विस बंद कर दी थी. नतीजतन, चीनी सरकार ने उन्हें प्रभावी ढंग से वहां उड़ान भरने से प्रतिबंधित कर दिया था. चीन का मार्च का लिया फैसला हाल के हफ्तों में एक बड़ी समस्या बन गया, क्योंकि डेल्टा एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस महीने से चीन के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की उम्मीद की थी. दोनों एयरलाइंस ने चीन की सिविए एविएशन अथॉरिटी के सामने अपील की, लेकिन उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.
ये भी पढ़े…