अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जल कर ख़ाक
1 min read
न्यूज टुडे
अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जल कर ख़ाक।
गिरिडीह। जिले के
खोरीमहुआ अनुमंडलान्तर्गत बोनासिंगा गांव में सोमवार की दोपहर एक खपरैल मकान में अचानक आग जाने के कारण उसमें रखें हजारों रुपए मूल्य के अनाज सहित अन्य सामग्री भी जलकर राख हो गयी अगलगी की घटना के बाद जला हुआ घर।
घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक बोनासिंगा ग्राम निवासी सुखदेव वर्मा के घर में सोमवार दोपहर लगभग 2:30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले धारण कर लिया। घटना के बाद काफी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
गृहस्वामी सुखदेव वर्मा ने बताया कि इस आगजनी में घर के साथ घर में रखें 1 क्विंटल चावल, 50 किलो आलू , 50 किलो गेहूं सहित जरूरी कागजात कपड़ा चौकी, केवाड़ी आदि सामान भी जलकर खाक हो गये।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे गरजासारण पंचायत के मुखिया मुस्तकीम अंसारी ने पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/