अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता को जहरीला सांप ने डसा
1 min read
(धनबाद)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता को जहरीला सांप ने डसा….!
धनबाद:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता महानगर एसएफडी प्रमुख कुंदन कौशिक को रविवार को जहरीला सांप ने डस लिया , जो कि बाबुडीह के रहने वाले है , वो किसी काम से बाहर जा रहे थे तभी घर के बाहर निकलते ही सांप ने डस लिया उन्हें आपातकालीन स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया , अभी उनका इलाज चल रहा है , उनके स्वास्थ्य के बारे में अभी तक कुछ कहा नही जा रहा ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM