अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आर एस मोर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ• प्रवीण सिंह को कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
1 min read
(धनबाद)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आर एस मोर कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ• प्रवीण सिंह को कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत….
गोबिनदपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोविंदपुर इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल गोविंद राय के नेतृत्व में आर एस मोर कॉलेज के नव नियुक्त प्रभारी प्राचार्य डॉ• प्रवीण सिंह से शिष्टाचार मुलाकात किया।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं से प्रभारी प्राचार्य को अवगत कराया। उनसे कॉलेज में पी•जी• व्यवसायिक एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई जल्द से जल्द शुरुआत करने की मांग की
प्राचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय को वह जल्द से जल्द कुलपति के समक्ष रखेंगे। प्रतिनिधि मंडल में नगर मीडिया प्रभारी रामानुज घाँटी,नगर खेलकूद प्रमुख सत्यम शाह, बिट्टू महतो, विजय गुप्ता,संदीप महतो, मानव दास, राजवीर विश्वकर्मा, सोनू ठाकुर, रोहित कुमार गुप्ता, अनुभव कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM