
अंधविश्वास में पड़कर, महिलाएं कर रहीं हैं पूजा-अर्चना
NEWSTODAYJ (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के हरिगावां गांव की महिलाओं द्वारा सबुआँ गांव में स्थित लकड़हा पहाड़ में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की गई। तकरीबन डेढ़ दर्जन महिलाओं ने पैदल पहुंचकर उड़हुल, अगरबती, धूप, अक्षत आदि पूजा सामग्रियों से विधिवत पूजा की ।
सभी महिलाओं ने पूजा कर कोरोना माई का गीत गाया। उपस्थित महिलाओं ने बताया कि विश्व व्याप्त कोरोना वायरस ने धूम मचाई है। सम्पूर्ण भारत के कोने-कोने से इस वायरस को भगाने व पूर्ण रूप से देश को इस वायरस से मुक्ति पाने के लिए पूजा-अर्चना की गई।
सभी ने बताया कि नेट पर हमलोगों ने देखा कि सभी जगहों पर पूजा की जा रही है। इसलिए कोरोना को भगाने के लिए हमलोगों ने भी यह कदम उठाया। लड्डू लवंग रख कर महिलाओं ने पूजा करते हुए अपने घर-परिवार व देश की सुख समृद्धि व रक्षा हेतु प्राथना कीं।
सवाल यह कि कोरोना को माई से संबोधित करते हुए कई जगहों पर इस महामारी से बचने के लिए पूजा की जा रही है, क्या पूजा करने से कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी, जहां विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। वहीं अंधविश्वास में पड़कर महिलाएं पूजा अर्चना कर रही हैं। पूजा करने वाली महिलाओं में- बिंदा देवी, ललिता कुवंर, मीना देवी, धनमनो देवी, कुंती देवी, कविता देवी, सुनीता देवी, लीला देवी, सरस्वती देवी, सुनरबासो देवी, केशरी कुवंर, राजकुमारी देवी, पूनम देवी, मुनि देवी, एतवरिया कुवंर, धनावत देवी सहित अन्य का भी नाम शामिल है।
ये भी पढ़े…